11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक संपन्न

11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक संपन्न

 0  76
11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक संपन्न
11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक संपन्न

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन मिश्र की उपस्थिति में एडीआर भवन में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक एडीआर भवन में आयोजित की गयी।

जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि तैयारी बैठक में मोटर क्लेम प्रकरणों में समझौते के आधार पर निराकरण किया जायेगा।

बीमा कंपनियों से क्लेम प्रकरणों से निराकरण के लिए सहमति बनी है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बीमा कंपनी के पदाधिकारियों व अधिवक्तागण को निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। समझौते के आधार पर क्लेम प्रकरणों के निराकरण की सहमति बनी।

बैठक में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आरके शर्मा, प्रवीण पटेल, रमेशरंजन चौबे, विवेकानंद त्रिवेदी, विक्रम सिंह, आशीष ताम्रकार, देवेन्द्र सिंह पाल, दिलीप सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, बीमा कंपनियों के पदाधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित थे।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow