थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया दुष्कर्म का आरोपी
थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया दुष्कर्म का आरोपी

अपनी तेज तर्रार कार्यवाही से अपराधियों को हमेशा लोहे के चने चबाने वाले थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह ने एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए
एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले को चंद ही घंटो में खोज निकाला और जेल भेज दिया।आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था।
थाना क्षेत्र 2निवासी एक युवती ने थाना केगागलहेडी मे एक लिखित प्रार्थना देकर अभियुक्त शाहरून पुत्र हारून निवासी ग्राम सैय्यद माजरा पर घर मे घुसकर वादिया/पीडिता के साथ बलात्कर का आरोप लगाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेकर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष गागलहेडी सूबे सिह को निर्दशित किया।
जिसके क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर थानाध्यक्ष गागलहेडी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से इस बलात्कारी शाहरुन पुत्र हारुन निवासी ग्राम सैय्यद माजरा को ग्राम सैय्यद माजरा से गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे सूबे सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी, कांस्टेबल अजय राठी, विनीत तोमर शामिल रहे।
रिपोर्ट : सोनु राणा