पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ़्तार

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ़्तार

 0  79
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ़्तार

गाज़ियाबाद : 26 मार्च को मसूरी थानाक्षेत्र के ग्राम मटियाला के जंगल में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी, सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, मैनुअल इनपुट, सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की सूचना पर तथा सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मृतक की पहचान थाना मुरादनगर के रेलवे रोड स्थित न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी जयवीर सिंह पुत्र रामशरण पाल के रूप में हुई थी।

इसके बाद मृतक के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में पुलिस ने कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद पूछताछ सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, मैनुअल इनपुट और

मुखबिर की सूचना पर साक्ष्यों के आधार पर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी वरुण कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद को गिरफ़्तार कर लिया। 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी अरुण कुमार ने जयवीर सिंह की हत्या करने को स्वीकार करते हुए बताया कि उसका जयवीर और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ पारिवारिक रिश्ता था। आरोपी ने बताया कि मृतक ने उससे अपनी बेटियों की शादी के लिए ढाई लाख रुपए खर्च करवाया हुआ था।

इतना ही नहीं, आरोपी ने बताया कि वह पैसे खर्च करवाने के बाद भी समय-समय पर ओर पैसों की मांग किया करता था तथा अपमानित भी किया करता था।

इसी दौरान आरोपी ने तंग आकर 25 मार्च को जयवीर को फोन करके मुरादनगर के ऑनर्स फैक्ट्री गेट पर शाम को प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया था। क्योंकि, दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का भी कार्य किया करते थे। 

गौरतलब है कि आरोपी ने विश्वास में लेकर जय वीर को अपनी सेंट्रो कार में बैठा लिया था और फिर मौका देख कर उसके गले में हाथ डाल और उसकी गर्दन दबा दी थी जिसके बाद मृतक बेहोश हो गया और फिर आरोपी ने उसके गले में अंगोछा डालकर उसके गले को दबाए रखा।

जब आरोपी को विश्वास हो गया कि उसकी मौत हो गई तब आरोपी ने उसके शव को कुछ ही दूरी पर एक प्लॉट में डाल दिया और मृतक की जेब से 620 रुपए की नगदी, कुछ जरूरी कागजात और उसका मोबाइल फोन निकाल लिया तथा मौके से फरार हो गया। 

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति हैं, जिसके मृतक से पारिवारिक संबंध थे। उन्होंने बताया कि जयवीर को विश्वास में लेकर आरोपी ने इस हत्या को अंजाम दिया था।

इतना ही नहीं, आरोपी ने 620 रुपए की नगदी खर्च कर दी और जरूरी कागजात को फेंक दिए थे, साथ ही मोबाइल फोन को भी तोड़कर फेंक दिया था। लेकिन, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर टूटे हुए मोबाइल फोन की स्क्रीन भी बरामद कर ली, जोकि आरोपी ने कस्बा मुरादनगर के मलिक नगर के नाले में फेंक दिया था। 

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow