ओवरलोड वाहन प्रशासन को दे रहे खुलेआम चुनोती, धड़ल्ले से दौड़ रहे सड़को पर
ओवरलोड वाहन प्रशासन को दे रहे खुलेआम चुनोती, धड़ल्ले से दौड़ रहे सड़को पर
बुग्गावाला/भगवानपुर : बुग्गावाला क्षेत्र में दिन ढलते ही ओवरलोड वाहनों का खेल शुरू हो जाता है, जो बिना किसी डर के धड़ल्ले से सड़को पर दौड़ते है।
बन्जारेवाला जॉन से खनन सामग्री भरकर दर्जनों ट्रेक्टर ट्रॉली गोकुलवाला से होते हुए तेलपुरा से होकर गुजरती है। आश्चर्य की बात है कि ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलीयो का प्रशासन के कर्मचारी से लेकर आला अधिकारियो तक सभी को पता है, मगर किसी के कान पर जू नही रेंगती।
ये ट्रेक्टर ट्रॉली क्षमता से कई गुना अधिक खनन सामग्री भरकर आबादी के बीचो बीच निकलती है, सड़को पर पड़ी बजरी इस बात का सुबूत देती है, की कितनी अधिक मात्रा में ट्रेक्टर ट्रॉली से खनन सामग्री सप्लाई की जा रही है।
सड़क पर बिखरी नुकीली बजरी दो पहिया वाहन चालको के लिए हादसे का सबब बनी हुई है, आए दिन दुपहिया वाहन चालक इन सड़को पर चोटिल भी होते है। सूत्रो की माने तो यह ट्रेक्टर ट्रॉली रात के समय में बिना प्रपत्र (कागज़ात) के निकलते है।
स्थानीय ग्रामीण भी इन ओवरलोड वाहनों से परेशान है। ग्रामीणों ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की इन ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगना चाहिए, रास्तो पर पड़ी खनन सामग्री हादसों को न्योता देने का काम कर रही है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
What's Your Reaction?






