निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन- श्रेया हॉस्पिटल

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन- श्रेया हॉस्पिटल

 0  316
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन- श्रेया हॉस्पिटल
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन-श्रेया अस्पताल

शालीमार गार्डन साहिबाबाद : श्रेया हॉस्पिटल शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद की तरफ से सोमवार 20 मार्च 2023 को ओरल हेल्थ डे के उपलक्ष में श्रेया हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया।

जिसमें लगभग 200 से ज्यादा साहिबाबाद के लोगों ने भाग लेते हुए स्वास्थ्य जांच करवाई। और मुख्य अतिथि के रूप में शालीमार गार्डन थाने से नए एस.एच.ओ श्री रवि पाण्डेय रहे।

श्रेया हॉस्पिटल के मैनेजर हिमांशु खतनानी ने बताया कि हमारे इस कैंप में शुगर, बी पी, डेंटल चेकअप की जांच मुफ्त में करवाई गई। और साथ ही साथ दवाई भी मुफ्त बांटी गई।

जिसमें डॉक्टर गौरांक, डॉक्टर पलक, डॉक्टर जूही, राखी, रेशमा, सपना,चिराऊ लगभग 125 से अधिक मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। और जिसमें श्रेया हॉस्पिटल के मार्केटिंग इंचार्ज श्री एस.पी.तिवारी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

डॉक्टर पलक ने गर्मी और सर्दी उचित खानपान तथा खूब पानी पीने की सलाह दी। कैंप में सभी लोगो ने बहुत उल्लास के साथ कैंप में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow