एक कदम मानवता की ओर डॉ एम पी सिंह मकर संक्रांति के अवसर पर फरिदाबाद के शरुरपुर और राजीव कॉलोनी में किया गया कम्बल वितरणत तरण

एक कदम मानवता की ओर डॉ एम पी सिंह मकर संक्रांति के अवसर पर फरिदाबाद के शरुरपुर और राजीव कॉलोनी में किया गया कम्बल वितरणत तरण

 0  111
एक कदम मानवता की ओर डॉ एम पी सिंह मकर संक्रांति के अवसर पर फरिदाबाद के शरुरपुर और राजीव कॉलोनी में किया गया कम्बल वितरणत तरण
एक कदम मानवता की ओर डॉ एम पी सिंह मकर संक्रांति के अवसर पर फरिदाबाद के शरुरपुर और राजीव कॉलोनी में किया गया कम्बल वितरणत तरण

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने विडिओ कॉल कर बताया कि मै तो सर्व समाज के लिए ही जी रहा हूँ क्या पता कि कल मै रहू या नही ये तो भगवान को ही पता है लेकिन जब तक सांसे चल रही है।

तब तक तो ज़िन्दगी को समृद्धि और ड मे शानदार तरीके से जीओ लोगों की सेवा में ही आनन्द ले लो भगगवान खुद ही आप को एक अच्छा सा तोहफा देंगे ब्ब बस भगवान पर भारोसा होना चाहिये  

ट्रस्ट के राष्टिय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर समाज के लोगो को मुख्य धारा से जुड़ने और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया गया।

इसके अलावा समाज के लोगो को सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे आने हेतु मदद करने की बात की तथा निशुल्क कानूनी सलाह और कानूनी मदद करने हेतु कहा गया। 

इसके अलावा लोगो को शिक्षा ग्रहण करने और शासकीय योजनाओं तथा 8वी से 12वी पास युवक और युवतियों को नौकरी प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी, तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा मदद करने की बात कही,

तथा उपस्थित समाज के महिला और पुरूषो को कंबल का वितरण किया गया, तथा उपस्थित बच्चो को भी बिस्किट और मिठाई बांटकर उनके साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया।

उक्त कार्यकर्म का संचालन राष्टिय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह और महिला शक्तिकरण की सचिव रजनी देवी , पूनम चौधरी ,नीलम तेवातिया ,शुष्मिता भौमिक ने किया तथा ग्राम के सरपंच ने आभार व्यक्त किया उक्त कार्यकर्म में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow