छुटमलपुर सहारनपुर थाना फतेहपुर के नौसारेहडी मे बाईक फिसलकर पेड से टकराई एक व्यक्ति की मौत
छुटमलपुर सहारनपुर थाना फतेहपुर के नौसारेहडी मे बाईक फिसलकर पेड से टकराई एक व्यक्ति की मौत

मामला नौसारेहडी के पास का बताया जा रहा है गन्देवडा निवासी निटू पुत्र मोतीराम किसी काम से नौसारेहडी गया था उधर से लौटते व्क्त नौसारेहडी के पास ही बाईक अनियंत्रित हो एक पेड से टकरा गयी जिससे निटू की मौत हो गयी
जिसकी सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और निटू को सीएचसी फतेहपुर लेकर आई लेकिन डाक्टरों ने निटू को मर्त घोषित कर दिया है जैसे ही निटू की मौत की खबर परिजनों को लगी तो परिवार मे कोहराम मच गया है
परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है वहीं परिजनों ने पीएम से भी इंनकार कर दिया है पुलिस ने पंचनामा भरकर डैड बोडी परिजनों को सौप दी है
रिपोर्ट : सोनु राणा
What's Your Reaction?






