भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा भाटी पैलेस जवाहर पार्क साहिबाबाद में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन,श्रवण यंत्र कान आंख की जांच शिविर का आयोजन श्री अशोक गोयल जी ने करवाया
भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा भाटी पैलेस जवाहर पार्क साहिबाबाद में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन,श्रवण यंत्र कान आंख की जांच शिविर का आयोजन श्री अशोक गोयल जी ने करवाया

भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा भाटी पैलेस जवाहर पार्क साहिबाबाद में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन,श्रवण यंत्र कान आंख की जांच शिविर का आयोजन श्री अशोक गोयल जी ने करवाया l
राष्ट्रीय नायक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा भाटी पैलेस जवाहर पार्क शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में निशुल्क नेत्र कान चिकित्सा शिविर का आयोजन का उद्घाटन माननीय राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने किया l
जिसमें विशिष्ठ अतिथि श्री मानसिंह गोस्वामी जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, श्री अशोक गोयल जी, डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी अध्यक्ष भा कृषक समाज,पार्षद सरदार सिंह भाटी जी , मंडल अध्यक्ष राजन आर्या जी, कालीचरण पहलवान जी, ठाकुर रवि भाटी जी , अनिता शर्मा जी ,कैलाश यादव ने किया l
अशोक कुमार गोयल ने बताया कि पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी, ठाकुर रवि भाटी जी, कालीचरण पहलवान जी के सौजन्य से इस कैंप में श्री नरेंद्र सिंह कश्यप जी मुख्य अतिथि ने गरीबों को निशुल्क चश्मे बांटे एवं इस अवसर पर कानों की जांच भी की गई जिसमें आवश्यकतानुसार कानों की मशीन भी निशुल्क दीं गई!
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 198 व विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन कान की मशीन वितरण शिविर अपनापन फाउंडेशन का 46 वा कैंप आज यहा श्री अशोक गोयल जी के सौजन्य से आयोजित हुआ l
जिसमें सैकड़ों लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया l साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी जी कि मन की बात को सुना l
ठाकुर रवि भाटी ने बताया भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन वघिर रोगियों की जांच, क्षवन यंत्र वितरण किए गए।
जिसमें 358 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ शिविर में 205 लोगो को निशुल्क आखों के चस्मे,220 लोगो को आइस ड्रॉप 6 लोगो को कान की मशीन एवम 20 लोगो के मोतियाबिंद एवम आखों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए तारा संस्थान अस्पताल भेजा गया l
इस अवसर पर मा. श्री नरेंद्र कश्यप जी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मा. मानसिंह गोस्वामी भाजपा नेता(क्षेत्रिये उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश), मा. डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी (अध्यक्ष भा. कृषक समाज), श्रीमती शशि नागर जी (संयोजक नेत्र चिकित्सा शिविर), श्रीमती सीमा गोयल (संयोजक नेत्र चिकित्सा शिविर), श्री विपिन अग्रवाल जी (मीडिया प्रभारी), सरिता यादव जी (अपनापन फाउंडेशन कार्यकारिणी सदस्य), मा. अशोक कुमार गोयल जी संस्थापक
(अपनापन फाउंडेशन), मा. सरदार सिंह भाटी जी ( पार्षद ) आयोजक : कार्यक्रम, राजन आर्य जी (मंडल अध्यक्ष), श्री कालीचरण पहलवान (वरिष्ठ भाजपा नेता), कैलाश यादव जी (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मानव अधिकार ब्यूरो चीफ Y.M.S न्यूज़), सोमनाथ चौहान, श्री वीरपाल कटारिया जी (मंच संचालक), भोपाल यादव, अशोक भाटी,विकास पंडित, राहुल चौहान, चंचल राजपूत, चंद्रदीप कुमार (प्रदेश अध्यक्ष बिहार पुरवांचल महासचिव) आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?






