पूर्णियॉं पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि कुख्यात वांछित अपराधकर्मी मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा यादव को किया गया गिरफ्तार
पूर्णियॉं पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि कुख्यात वांछित अपराधकर्मी मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा यादव को किया गया गिरफ्तार

हत्या एवं डकैती कांडों में कई वर्षाे से चल रहे थे फरार । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :
मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा यादव पे0-स्व0रविन्द्र यादव सा0-मरंगा वार्ड नं0-8 थाना-के0हाट मरंगा जिला-पूर्णिया।
बरामदगी :
कुख्यात मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा यादव के पास से 02 की-पैड मोबाइल एवं 01 स्क्रीन टच मोबाइल तथा मोटरसाइकिल।
कांड का संक्षिप्त विवरणी :
पूर्णिया जिला के टॉप 10 फरार अपराधकर्मी जो कई वर्षाे से फरार चल रहे थे, की छापामारी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय पूर्णिया श्री आमीर जावेद(भा0 पु0से0)के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री सुरेन्द्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसके सदस्य पु0अ0नि0 पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही रोहित कुमार, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही संतोष राम, सिपाही नितीश कुमार, सिपाही सत्यनारायण राम एवं चालक सिपाही पप्पु कुमार एवं मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी पु0अ0नि0मनीशचन्द्र यादव, स0अ0नि0संजीव रंजन लाल भी शामिल थे।
इस टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकि अनुसंधान एवं गुप्त सूत्रों के आधार पर पूर्णिया के कई कांडों में वांछित/फरार अपराधकर्मी मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा को विशेष टीम के द्वारा मरंगा थाना अन्तर्गत पोलिटेकनीक चौक के आस पास से गिरफ्तार किया गया।
फरार अपराधकर्मी मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा पूर्व में वर्ष 2015 में अपने ही गॉव के चिन्टुस यादव उर्फ चन्द्रप्रकाश पिता-ओमप्रकाश यादव सा0-ओलीटोला मरंगा थाना-के0हाट मरंगा को पोलिटेकनीक चौक पर आपसी विवाद के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इस हत्या कांड के अन्य सहयोगी इनका छोटा भाई छोटु यादव एवं अन्य सज़ायफ्ता हैं जो जेल में बंद है। इस कांड में मृत्युंजय यादव उर्फ पिल्ठा कंविक्शन के डर से कई वर्षो से फरार चल रहे थे ।
पुनः इनके द्वारा वर्ष 2019 में कांति शर्मा को जमीनी विवाद के कारण गोली मारकर हत्या किये जाने के कारण के0हाट मरंगा थाना कांड सं0-391/19 दि0-05.06.19 धारा-302/120(बी)/34भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया इसके बाद से ही उक्त कांड में भी फरार चल रहे थे।
वर्ष 2018 में इनके विरूद्ध कृष्णा इंटरप्राइजेज NH 31 के मालिक उमेष कुमार अग्रवाल द्वारा इनके दुकान से छः लाख की डकैती करने के आरोप में के0हाट(मरंगा) थाना कांड संख्या-358/18 दिनांक-23.05.18 धारा-395भा.द.वि. दर्ज किया गया। जिसमें ये आरोप पत्रित हैं।
वर्ष 2022 में इनके विरूद्ध मारपीट एवं गाली गलौज करने के आरोप में के0हाट(मरंगा) थाना कांड संख्या-1293/22 दिनांक-29.11.22 धारा-341/ 323/504/506/34 भा.द.वि. दर्ज किया गया है। जो अनुसंधान अन्तर्गत है।
आपराधिक इतिहास :
(1) के0हाट(सहायक) थाना कांड संख्या-271/15, दिनांक-24.04.15, धारा-302/120(बी)/34भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(2) के0हाट(मरंगा) थाना कांड संख्या-358/18 दिनांक-23.05.18 धारा-395भा.द.वि.।
(3) के0हाट(मरंगा) थाना कांड संख्या-391/19 दिनांक-05.06.19, धारा-302/120(बी)/34भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(4) के0हाट(मरंगा) थाना कांड संख्या-1293/22 दिनांक-29.11.22 धारा-341/323/504/506/34 भा.द.वि.।
What's Your Reaction?






