वार्ड संख्या 99 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी मोनिका ठाकुर को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर
वार्ड संख्या 99 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी मोनिका ठाकुर को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर

गाज़ियाबाद : आगामी 11 मई को जनपद गाज़ियाबाद मे होने जा रहे नगर निकाय के चुनावों की तैयारियां प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। समस्त प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों मे मतदाताओं को लुभाने के लिये विकास आदि मुद्दों पर तरह-तरह के वायदे कर रहे हैं।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 99 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती मोनिका ठाकुर व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। प्रचार के दौरान क्षेत्रीय लोगों का श्रीमती मोनिका ठाकुर के प्रति झुकाव देखने को मिला जिससे कहीं ना कहीं उनके विरोधियों मे एक असंतोष की भावना उत्पन्न होने लगी है।
वार्ड 99 मे काफी लंबे समय से बदलाव की बाते होती रही हैं जिसका असर श्रीमती मोनिका ठाकुर के चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिल रहा है जिसमें युवा हो या वृद्ध हर कोई अपना पूर्ण समर्थन श्रीमती मोनिका ठाकुर को दिखा रहा है।
हमारे लोकजन न्यूज़ संवाददाता साहिल कपूर से बातचीत के दौरान श्रीमती मोनिका ठाकुर ने बताया कि आज हमारे वार्ड 99 मे कई समस्याएं ऐसी हैं जिन पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व मे रहे पार्षदों द्वारा इन समस्याओं पर कोई खास तवज्जो नहीं दी गई जैसे प्रत्येक चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था जिससे असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके।
आज हमारे वार्ड 99 मे सरकारी डिस्पैंसरी की अउपलब्धता होने के कारण वार्ड के लोगों को दूसरे स्थानों पर बनी सरकारी डिस्पैंसरीयों मे जाना पड़ता है, यदि मैं क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से चुनाव मे विजयी होती हूं तो इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करवाउंगी।
उन्होंने आगे बताया कि मुझे वार्ड 99 के समस्त युवाओं, बहनों का सहयोग और मेरे ज्येष्ठों का आशीर्वाद यदि प्राप्त होता है तो महिला सुरक्षा, फ्री एम्बुलेंस सेवा, वार्ड मे फ्री लाइब्रेरी, वार्ड के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, वार्ड की गलियों/नालियों का निर्माण आदि मेरा प्रमुख लक्ष्य होगा।
उन्होंने बताया कि मैं वार्ड के अपने सभी भाइयों बहनों से कहना चाहती हूं कि आगामी 11 मई को होने जा रहे मतदान मे उगता सूरज के चिन्ह का बटन दबा मुझे विजयी बनाएं जिससे मैं आप सबकी सेवा और समस्याओं का निवारण कर सकूं।
स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






