महिला अधिकार संरक्षण समिति नवनिर्माण वृद्ध आश्रम के द्वारा बड़कोट ग्राम सभा के दुजियावाला गांव में हुआ माता की चौकी भण्डारे का आयोजन

महिला अधिकार संरक्षण समिति नवनिर्माण वृद्ध आश्रम के द्वारा बड़कोट ग्राम सभा के दुजियावाला गांव में हुआ माता की चौकी भण्डारे का आयोजन

 0  69

डोईवाला : महिला अधिकार संरक्षण समिति नवनिर्माण वृद्ध आश्रम के द्वारा माता की चौकी भण्डारे का आयोजन बड़कोट ग्राम सभा के दुजियावाला गांव में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे , 

मुख्य अतिथि महाराज दर्शन भारती संस्थापक देवभूमि उत्तराखंड बचाव हेमा रावल सचिव महिला अधिकार संरक्षण समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, 

कार्यक्रम संयोजक हेमा रावल सचिव महिला अधिकार , संरक्षण समिति द्वारा कहा गया कि हमने एक सोसाइटी बनाई जो कि 12 साल से गरीब असहाय बेसहारा लोगों के कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि इसमें हमारी जिला मंत्री मेघा सैनी के साथ और भी महिलाएं हम लोगों के साथ जुड़ी है

और हमारी पूरी टीम मिलकर गरीब, असहाय लोगों की शादियां भी कराती है। इसके अलावा जो स्कूली बच्चे हैं, जिनके पास फीस नहीं हो पाती उनके लिए भी हम लोग समाज के माध्यम से व्यवस्था करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज दर्शन भारती ने कहा कि हम मात्र शक्ति हेमा नेगी का धन्यवाद करते हैं, उनके द्वारा जो यह प्रयास किया गया यह बहुत सराहनीय है उन्होंने कहा कि यहां पर वृद्ध आश्रम बनाने के लिए मैं सभी लोगों से निवेदन करुंगा कि जो यह महिला अधिकार संगठन है उसको अपना आर्थिक सहयोग भी अवश्य दें।

इस दौरान मुख्य अतिथि महाराज दर्शन भारती "संस्थापक देवभूमि उत्तराखंड बचाव" कार्यक्रम संयोजक हेमा रावल "सचिव महिला अधिकार संरक्षण समिति" कुमारी दिव्या रावत "ब्रांड मिस्टर, उत्तराखंड" मोहित नवानी "संस्थापक हिंदू महासभा" "ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल बड़कोट डोईवाला" सुरेन्द्र नेगी "अध्यक्ष, महिला अधिकार संरक्षण समिति" मेघा सैनी "जिला मंत्री समिति" सरिता मिश्रा, कुसुम सिन्धु "भानियावाला भाजपा" राकेश चौहान "संस्थापक युवा संगठन" आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्ट : राजाराम जोशी, डोईवाला 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow