वार्ड 73 में शहीद मंगल पांडे जी को याद किया गया- समाजसेवी रविंद्र राजपूत

वार्ड 73 में शहीद मंगल पांडे जी को याद किया गया- समाजसेवी रविंद्र राजपूत

 0  69

वार्ड 73 में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडे जी को श्रद्धांजलि दी गई।

जिसमें वार्ड 73 के मुख्य लोग उपस्थित रहे जिसमें बबलू शर्मा जी, सचिन शर्मा जी, सुमित राठौर जी, कालू पाल जी , रंजीत सिंह जी, सुनील गुप्ता जी, सोनू ठाकुर जी, संजय प्रजापति जी, धीरू जी, नितिन जी देवेंद्र जी, रवि पाल जी ,हर्षित जी , बुलट जी, सोनू पाल जी, बिट्टू।

नीरज जी, गौरव जी ,परवेज जी, वसीम जी, इकबाल जी ,इमरान जी, शौकीन जी, कपिल ही, मोमिन जी आदि लोग उपस्थित हुए और शहीद मंगल पांडे जी को श्रद्धांजलि दी।

बबलू शर्मा जी ने कहा शहीद मंगल पांडे जी वह शख्सियत है जिन्होंने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

रविंद्र राजपूत जी ने कहा शहीद मंगल पांडे जी हमेशा हमारे लिए जीवित रहेंगे और अमर रहेंगे हम आगे इन्हीं के मार्ग पर चलते रहेंगे और देश की सेवा के लिए जैसा भी योगदान होगा करेंगे।

सचिन शर्मा जी ने कहा शहीद मंगल पांडे जी हमेशा देश के लिए लड़ते रहे और आज उन्हीं की वजह से हम खुले में सांस ले रहे हैं

सुमित राठौर जी ने कहा शहीद मंगल पांडे जी देश के प्रथम क्रांतिकारी थे जो शहीद हुए थे।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow