महंत बाबा हरिदास ने कहा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण कर रहे सनातनियों को जागृत
महंत बाबा हरिदास ने कहा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण कर रहे सनातनियों को जागृत

दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध प्रीतम धाम के महंत बाबा हरिदास ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पूर्ण समर्थन किया।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अन्य धर्मों में जा रहे लोगों की घर वापसी करवाई जा रही है। यही वजह है कि वे वामपंथियों की दूषित मानसिकता के शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने व्यास मंच से कहा कि समस्त सनातनियों को जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी अपने धर्म को तथा अपने धर्म के महत्व को जान सकें।
अज्ञानतावश लोग अपने ही धर्म को नहीं समझने के कारण दूसरों के बहकावे में आसानी से आ जाते हैं। बागेश्वरधाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों को जागृत कर रहे हैं, उन्होंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया।
वरन् जो दूसरों के बहकावे में आकर अन्य धर्मों में चले गए थे, उनकी स्वेच्छा से घर वापसी का सत्कार किया है। इस बात के लिए मैं उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं तथा उन्हें प्रणाम करता हूं।
स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






