विधायक शिव अरोरा किया पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर पलटवार बोलें हार पचा नहीं पा रहे हैं ठुकराल
विधायक शिव अरोरा किया पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर पलटवार बोलें हार पचा नहीं पा रहे हैं ठुकराल

रुद्रपुर : भाजपा विधायक शिव अरोरा ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर पलटवार किया है। विधायक शिव अरोरा ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक ठुकराल द्वारा लगाए गए आरोप आधारहीन,असत्य, सच्चाई से कौसो दूर है।
उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव शुरू से ही झूठ का भाकौल मचाने से जाना जाता है।वह अपने उसी झूठ का भाकौल मचाकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि पूर्व विधायक अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि इन सभी आरोपों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस नौकरशाही की वह दलीलें दे रहे हैं,यह सब उनके स्वभाव में शामिल हैं।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि हार से बौखलाए ठुकराल उल्टे-सीधे तर्क देकर क्या साबित करना चाहते हैं यह तो वहीं जाने। उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है, और वह जनहित में कार्य करते रहेंगे।
ब्यूरो चीफ : एम सलीम खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






