सर्वोच्च न्यायालय की कार्रवाई का 27 से सीधा प्रसारण
सर्वोच्च न्यायालय की कार्रवाई का 27 से सीधा प्रसारण

दिल्ली : मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय 27 सितंबर 22 से पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठों की कार्रवाई का सीधा प्रसारण करेगा।इसका फैसला बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय की एक बैठक में किया गया।
यहनिर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और शुरू में लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब के माध्यम से होगा। शुरू में संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के कुछ महत्वपूर्ण मामलों का ही प्रसारण होगा, जिससे अंतिम सुनवाई होनी शेष है।
इसके लिए बैठक में चार जजों की वैकसी के बारे में भी चर्चा हुई है।इस समय सर्वोच्च न्यायालय में कई अहम संवैधानिक मुकदमे है, जिनमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण को वैधता का मुकदमा भी शामिल हैं।
सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा है कि इस कदम से लोगों का अदालत के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा यह एक बेहतर कदम है। इससे जनता का न्यापालिका और विशेष रूप से सर्वोच्च न्यायालय में भरोसा बढ़ेगा।
भारत की प्रसिद्ध संवैधानिक एक्सपर्ट और सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता वकील कामिनी जायसवाल ने भी इसे एक बेहतर कदम बताया है।
ब्यूरो चीफ : एम सलीम खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






