सावधान बरसती सीजन में कान और एड़ियों आ रखें विशेष ध्यान वरना आपकों भी इस परेशानी से गुजरना पड सकता है, जानिए नाक कान विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी की यह राय

सावधान बरसती सीजन में कान और एड़ियों आ रखें विशेष ध्यान वरना आपकों भी इस परेशानी से गुजरना पड सकता है, जानिए नाक कान विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी की यह राय

 0  74
सावधान बरसती सीजन में कान और एड़ियों आ रखें विशेष ध्यान वरना आपकों भी इस परेशानी से गुजरना पड सकता है, जानिए नाक कान विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी की यह राय
सावधान बरसती सीजन में कान और एड़ियों आ रखें विशेष ध्यान वरना आपकों भी इस परेशानी से गुजरना पड सकता है, जानिए नाक कान विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी की यह राय

इस समय बारिश का सीजन अपने पूरे शबाब पर है। लगातार हो रही बारिश से जहां आप भीगने से खुद को बचाने की कोशिश करते हैं, वहीं आपको अपने शरीर के अंगों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी के अनुसार बरसात के मौसम में बहुत से जहरीले और घातक और कीड़े पैदा हो जाते हैं। वहीं यह कीड़े इन्सानी शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं।

डा चतुर्वेदी के अनुसार इस बरसात में एक ऐसा कीड़े ने जन्म लिया है जो सीधे आपके कान और ऐडी पर हमला करता है और भयंकर तरीके से आपके कान के चारों ओर चिपक जाता है। इसके अलावा यह ज़हरीला कीड़ा आपके पैरों पर भी चिपकने की ताकत रखता है। 

लेकिन खास बात यह है कि यह कीड़ा अधिकांश कानो पर ही चिपकने का शौकीन हैं।खास कर यह कीड़ा महिलाओं को अपना शिकार बनाता है।डा चतुर्वेदी ने इसके लिए कुछ सवाधनिया बरतने की सलाह दी है।यानि बरसात में हर व्यक्ति को खास तौर से महिलाओं को अपने कानो में रुई लगाने की सलाह दी है। 

वहीं कानो और पैरों पर डिटोल, सहित अन्य कंपनियों का लोशन अच्छी तरह से लगाकर रखें।रात को सोते समय भी कानों में रुई लगाने की जरूरत है। कमरें की लाईटें बंद कर दें। रंगीन रौशनी के बल्बों का प्रयोग करें। 

बच्चों का विरोध ख्याल रखने की जरूरत है। महिलाओं को कानो में हल्के-हल्के आभूषण का प्रयोग करना चाहिए।सोने से पहले बैड रूम में अच्छी तरह साफ सफाई कर पर्दे छोड़ दे।घरो में भी किसी लिक्विड का छिड़काव करें।सोने से पहले बैड और ताकियो को अच्छी तरह से झाड़ ले। 

पेड़ पौधों को कमरे से थोड़ी दूर रखें।उन पर भी छिड़काव कर सकते हैं। हो सके तो मच्छर दानी का इस्तेमाल करें। आपके स्वास्थ्य को लेकर हम चिंतित हैं।इस खबर का प्रकाशन आपके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आपकों सतर्क करना हम अपना दायित्व समझते हैं। 

संवाददाता एम सलीम खान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।