आईरा प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने किया रक्तदान

आईरा प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने किया रक्तदान

 0  13
आईरा प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने किया रक्तदान
आईरा प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में पत्रकारों ने किया रक्तदान

कानपुर : पत्रकार हीतो में कार्य करने वाली एक मात्र संस्था आईरा प्रेस क्लब द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में सैकड़ों पत्रकारों ने रक्तदान कर दानों में दान महादान कहे जाने वाले रक्तदान को बढ़ावा दिया ।

इस रक्तदान शिविर में आईरा प्रेस क्लब के साथ सर्व समाज महासभा और बालाजी परिवार सेवा समिति फाउंडेशन का भी पूरा सहयोग रहा । 

बताते चलें बालाजी धाम पनकी पड़ाव में मंगलवार की सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवी और क्षेत्रीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

रक्तदान शिविर में मौजूद आईरा प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात ने बताया कि आईरा सदैव ही पत्रकार हितों की बात करती है पर अगर आईरा प्रेस क्लब के मदद की जरूरत कभी भी किसी समाज को चाहिए होगी तो आईरा प्रेस क्लब तन मन धन से उसकी मदद करेगा ।

कार्यक्रम में मौजूद आईरा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि पत्रकार का काम ही है समाज की कमियों को दूर करना रक्तदान जैसा महादान करना हम पत्रकारों के लिए सौभाग्य की बात है ।

आईरा प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष एसपी विनायक ने बताया कि उनके साथ जुड़े सैकड़ों पत्रकार सदैव ही समाज हित में कार्य करते हैं चाहे वह पत्रकारिता का माध्यम हो और चाहे रक्तदान शिविर समाज सेवा के हर अवसर को उनके सैकड़ों साथी मिलकर उस अवसर का लाभ उठाते हुए सर्व समाज की सेवा करते रहते हैं ।

शिविर में मौजूद सर्व समाज महासभा के राष्ट्रीय महासचिव वीरेश मिश्रा ने बताया की उनकी संस्था सदैव ही जनता की सेवा के लिए तात्पर्य है और उनकी संस्था जनता की सेवा का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती ।

इस शिविर में सैकड़ों पत्रकारों के साथ अन्य समाज सेवी संगठन ने मौजूद रहकर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना साहियोग प्रदान क्या ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow