सहरसा जिले के ग्राम पंचायत पुरीख (पुरषोत्तमपुर) में अपने ही पंचायत  के 9वार्ड सदस्य में से 8वार्ड सदस्य पिछले 2 दिनों से लगतार आमरण अनशन बैठे हैं

सहरसा जिले के ग्राम पंचायत पुरीख (पुरषोत्तमपुर) में अपने ही पंचायत  के 9वार्ड सदस्य में से 8वार्ड सदस्य पिछले 2 दिनों से लगतार आमरण अनशन बैठे हैं

 0  68
सहरसा जिले के ग्राम पंचायत पुरीख (पुरषोत्तमपुर) में अपने ही पंचायत  के 9वार्ड सदस्य में से 8वार्ड सदस्य पिछले 2 दिनों से लगतार आमरण अनशन बैठे हैं
सहरसा जिले के ग्राम पंचायत पुरीख (पुरषोत्तमपुर) में अपने ही पंचायत  के 9वार्ड सदस्य में से 8वार्ड सदस्य पिछले 2 दिनों से लगतार आमरण अनशन बैठे हैं

सहरसा : सहरसा जिले के ग्राम पंचायत पुरीख पुरषोत्तमपुर में अपने ही पंचायत  के 9वार्ड सदस्य में से 8वार्ड सदस्य पिछले 2 दिनों से लगतार अामरण अनशन पर हैं पंचायत में हुए लूट घसोट और हो रहें भर्ष्टाचार एवं पंचायत के साथ हो रहें अत्याचार के खिलाफ पिछले 2दिनों से आमरण अनशन पर है

अनशनकरी से मिलने BDO अरविन्द कुमार जी भी गए थे लेकिन उनकी बात नहीं बनी,8ठों वार्ड सदस्य अपने मांगो पर अडिग है और वे क़ह भी रहें जब तक जिला प्रशासन पंचायत में हुए लूट घसोट कि एवं भर्ष्टाचार का जांच राजस्तरीय टीम के द्वारा नहीं हुए और भर्ष्टाचारियों पर सख्त से करवाई नहीं होगी तब तक हमलोग अनशन पर ही रहेंगे।

आमरण अनशन पर डॉ• कि टीम पहुंचे थे, जांच से पता चाल है कि लगातार कुछ अनशनकरी तबियत बार बार बिगर रहें है। जिला प्रशासन मोहदय से आग्रह है कि मोहदय उनसे खुद मिलें और मांगो को पूरी कर अनशन को ख़त्म कराए।

मैं अपने पंचायत के महान जनता जनार्दन से एक बार पुनः विनती करता हूँ कि वे लोग अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों का साथ दें,और पंचायत में हुए लूट घसोट और भर्ष्टाचार के एक मजबूत आवाज बनाए.।और अनशन करियों का साथ दें।

रिर्पोटर मुस्तफा खान की रिर्पोट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow