बिस्कुट फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी कार चालक गंभीर रूप से घायल
बिस्कुट फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी कार चालक गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर/बिहारीगढ : दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर गांव शेरपुर के पास थाना भगवानपुर क्षेत्र में स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।
कंटेनर के नीचे घुसी कार में लगी भयंकर आग कंटेनर चालक मौके से फरार,कार में आग लगते ही कार में बैठी सवारियों ने आनन-फानन में खिड़की खोलकर बचाई जान।
बीच सड़क पर कार में आग लगते ही कार बनी आग का गोला चंद मिनटों में कार जलकर हुई खाक,मौके पर राहगीरों की भारी भीड़,पूरा मामला गांव शेरपुर के पास थाना भगवानपुर उत्तराखंड स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पास का है।
सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर वह थाना भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कर जल कर राख हो चुकी थी।
What's Your Reaction?






