वार्ड 37 विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद में पार्षद सरदार सिंह भाटी के प्रयासो से 15 लाख की लागत से सीवर लाइन का उद्घाटन किया

वार्ड 37 विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद में पार्षद सरदार सिंह भाटी के प्रयासो से 15 लाख की लागत से सीवर लाइन का उद्घाटन किया

 0  54
वार्ड 37 विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद में पार्षद सरदार सिंह भाटी के प्रयासो से 15 लाख की लागत से सीवर लाइन का उद्घाटन किया
वार्ड 37 विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद में पार्षद सरदार सिंह भाटी के प्रयासो से 15 लाख की लागत से सीवर लाइन का उद्घाटन किया

साहिबाबाद/गाजियाबाद : आज वार्ड 37 विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद में पार्षद सरदार सिंह भाटी के प्रयासो से 15 लाख की लागत से सीवर लाइन का उद्घाटन आरडब्लूए के अध्यक्ष आर सी शर्मा, मुकेश यादव , ठाकुर रवि भाटी ने नारियल फोड़ कर किया l

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया यह सीवर लाइन पूर्व पार्षद विजय गोतम जी की गली विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में डाली जा रही है इस सीवर लाइन डलने से यहा के निवासियों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा l

इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद राजकुमारी, ठाकुर रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, पूर्व पार्षद विजय गोतम, दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, सी पी सिंह, आर सी शर्मा, मुकेश यादव , मोनू सेंगर, रतन पाल, राजपाल, समाचार, रघुवीर, दीपक सैन इत्यादि लोग मौजूद रहे l

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow