गाजियाबाद में BJP पार्षद वार्ड 99 अभिनव जैन से चेन लूटी:सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे बात, पीछे से आए बदमाश और खीचकर भाग गए

गाजियाबाद में BJP पार्षद वार्ड 99 अभिनव जैन से चेन लूटी:सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे बात, पीछे से आए बदमाश और खीचकर भाग गए

 0  52
गाजियाबाद में BJP पार्षद वार्ड 99 अभिनव जैन से चेन लूटी:सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे बात, पीछे से आए बदमाश और खीचकर भाग गए
गाजियाबाद में BJP पार्षद वार्ड 99 अभिनव जैन से चेन लूटी:सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे बात, पीछे से आए बदमाश और खीचकर भाग गए

गाजियाबाद में गुरुवार सुबह BJP पार्षद से बदमाशों ने सोने की चेन छीनकर भाग गए। चेन रुद्राक्ष के अंदर पिरोई हुई थी। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वैभव खंड के पार्षद अभिनव जैन हैं। अभिनव गुरुवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर जनता से संपर्क करने के लिए पार्क से बाहर निकले। इस दौरान वे एक व्यक्ति से सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी बाइक पर 2 बदमाश आए। गले में पड़ी सोने की चेन तोड़कर ले गए।

पार्षद बोले- फटने जैसी आई आवाज

पार्षद ने बताया, "हमें पीछे से किसी ने जोर से खींचा और फटने जैसी आवाज आई। पीछे मुड़कर देखा, तो बाइक से 2 बदमाश चेन लूटकर भाग रहे थे। चेन में रुद्राक्ष की माला 20 साल से पहन रहा था। इंदिरापुरम थाना पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस मौके पर आई। बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

विधायक की मां से चेन लूटने वालों का पता नहीं

पांच दिन पहले भी बदमाशों ने विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में BJP विधायक प्रदीप चौधरी की मां संतोष देवी से कानों के कुंडल लूट लिए थे। पुलिस की 5 टीमें इस वारदात के खुलासे में लगी हुई है। 3 दिन पहले भी एक महिला से चेन लूटी थी। इसके बाद नोएडा में एनकाउंटर में पकड़े गए हैं।

ब्यूरो चीफ : साहिल कपूर दिल्ली एनसीआर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

किरन मेरा नाम किरन है, मैंने एच, एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता का कोर्स किया है। मुझे फोटो शूट करने का बहुत शौक है। साथ ही मैं एक ब्यूटिशियन भी हूँ।