उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के बिसौली में जमकर उपद्रव युवक की मौत से भड़के लोगों ने इंस्पेक्टर की जीप फूंकी
उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के बिसौली में जमकर उपद्रव युवक की मौत से भड़के लोगों ने इंस्पेक्टर की जीप फूंकी

बदायूं : बदायूं के बिसौली में सोमवार रात को एक व्यक्ति की मौत के बाद जमकर उपद्रव हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने जबरदस्ती सड़क खाली करने का प्रयास किया
तो गुस्साई भीड़ ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। वही इंस्पेक्टर की गाड़ी में आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर बटालियन फोर्स को बुलाया। पुलिस और पीएसी ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया।
सोमवार शाम लगभग छह बजे गांव मदनजुडी के रहने वाले जितेंद्र कुमार उम्र तीस पत्नी की ज़रुरी दवा लेने साइकिल से बिसौली जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर ने साइकिल को टक्कर मार दी। साईकिल टैंकर में फस जाने की वजह से जितेंद्र करीब 60 मीटर दूर तक घिसटता चला गया।
जिससे उसकी मौत हो गई।इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जितेंद्र का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसौली शक्ति सिंह और प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह मौके पर पहुंचे तो गांव वालों ने टैंकर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस अधिकारियों ने गांव के आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, और शव विच्छेदन गृह भिजवा दिया। इसके 15 मिनट बाद लोगों ने पुनः सड़क जाम कर दी। जिसके बाद आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश शुरू कर दी। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भाग कर अपनी जान बचाई।
गुस्से से लाल भीड़ ने पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। वही थाना वीरगंज के इंस्पेक्टर की गाड़ी पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी।
जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पीएसी ने हल्के बल प्रयोग कर स्थित पर काबू पाया। वही घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
ब्यूरो चीफ : एम सलीम खान की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






