भागवत और योगी के बीच अहम गुफ्तुगू जनसंख्या संतुलन और चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी
भागवत और योगी के बीच अहम गुफ्तुगू जनसंख्या संतुलन और चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत से मुलाकात की।इस दौरान दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में अहम मसलों पर बातचीत हुई।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं।इस कार्यक्रम में शिरकत करने योगी और भागवत को भी निमंत्रण दिया गया है, और उसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए ।
इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज स्थित जयपुरिया विधालय के वात्सल्य परिसर गौहनिया पहुंचे जहां उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। दोनों के बीच इस दौरान किया बातचीत हुई इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच धर्मांतरण, जनसंख्या संतुलन सहित चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।
मोहन ने योगी को जनसंख्या संतुलन को लेकर कानून बनाने की राय दी है। इसके अलावा धर्मांतरण पर रोक लगाने और चुनावों को लेकर अहम रणनीति बनाने पर भी बातचीत की गई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस मुलाकात से पहले अपने संबोधन में कहा कि धर्मातंरण की वजह से हिंदू आबादी लगातार कम हो रही है। दोनों ने एक साथ दोपहर का भोजन भी किया।इस दौरान संघ के उच्च पदाधिकारियों के अलावा सघ के कार्यवाहक भी मौजूद थे।
अर्चना सिंह पांडे की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






