उसावां : वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध कटान

थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हरे पेड़ों का कटान चल रहा है वन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है

 0  113
उसावां : वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध कटान
थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हरे पेड़ों का कटान चल रहा है वन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है
उसावां : वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध कटान
उसावां : वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध कटान

बदायूँ /उसावां : थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हरे पेड़ों का कटान चल रहा है वन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है एक और सरकार द्वारा वृक्षारोपण करके सैकड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं दूसरी ओर लकड़ कटे द्वारा सैकड़ों पर काटे जा रहे हैं और आरा मशीन चिराने के लिए जा रहे हैं।

उसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचदियोरा दीवाननगर चकरोड पर बहुत बड़ी-बड़ी मी नीमे आधा दर्जन से ज्यादा रातों-रात लकड़ कट्टों द्वारा काट दिए गए जब इस बारे में जानकारी बनविभाग की

गई तो वन विभाग ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कह दिया हमको इसकी कोई जानकारी नहीं जबकि इनका क्षेत्र है फिर भी इनको जानकारी नहीं बिना इनकी मिलीभगत से हरे पेड़ की एक दाल भी नहीं कर सकती फिर भी कहते हैं।

हमको एक जानकारी नहीं जबकि इनकी छत्रछाया में क्षेत्र में दर्जनों आरा मशीनें चल रही है फिर भी जानकर अनजान बने हुए आए दिन आरा मशीन चलती रहती हैं और दिन रात हरे पेड़ों पर लकड़ कटे द्वारा कुल्हाड़ी चलती रहती है

पर ठेकेदारो द्वारा वन विभाग को पैसे देकर शांत कर दिया जाता है और वन विभाग इतना भर्ष्ट हो गया है कि दलाली पैसे लेकर हरे पेड़ो का कटान करता है और जानकारी देने पर कोई कार्यवाही नहीं करता है।

रिपोर्टर : शोभित प्रताप सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PRIYANSHU SAXENA पत्रकार