पहलवानों के समर्थन में जरुरत पड़ी तो 400 टैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे - चौधरी राकेश टिकैत

पहलवानों के समर्थन में जरुरत पड़ी तो 400 टैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे - चौधरी राकेश टिकैत

 0  50
पहलवानों के समर्थन में जरुरत पड़ी तो 400 टैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे - चौधरी राकेश टिकैत
पहलवानों के समर्थन में जरुरत पड़ी तो 400 टैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे - चौधरी राकेश टिकैत

दिल्ली :  पहलवानों को खप का समर्थन मिलने के बाद किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ी बात कही है। उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो देश भर से 400 टैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे।

पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद ब्रजभूषण के खिलाफ उत्पीड़न धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले करीब 17 दिनों से ब्रजभूषण के खिलाफ शारिरीक उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

लेकिन मोदी सरकार ने इस मामले कोई उचित कदम उठाने में गंभीरता नहीं दिखा रही हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में फिर एक बार किसान आंदोलन जैसा माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि देश की होनहार बेटियां जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रही है और मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान हैं ऐसे में मोदी सरकार कर्नाटक चुनाव में अपनी जीत का दावा पेश कर रही है ‌। उन्होंने कहा यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारी बेटियां ज़मीन पर है और मोदी सरकार इस तरह जरा भी ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने फिर कहा कि लगता है इनका भूत उतारना ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 400 टैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे और इस मामले को लेकर आर पार की लड़ाई की रणनीति बनाई जाएगी।

खप के समर्थन के साथ ही आम लोगों भी मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देते हुए केंडिल मार्च निकाला और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow