मौका मिला तो बदल लूंगा वार्ड की सूरत जो किया जोरदार किया ठाकुर आशु सेंगर

मौका मिला तो बदल लूंगा वार्ड की सूरत जो किया जोरदार किया ठाकुर आशु सेंगर

 0  79
मौका मिला तो बदल लूंगा वार्ड की सूरत जो किया जोरदार किया ठाकुर आशु सेंगर
मौका मिला तो बदल लूंगा वार्ड की सूरत जो किया जोरदार किया ठाकुर आशु सेंगर

अर्थला साहिबाबाद : आगमन ही नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड 38 से दावेदारों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है और यहां तक कि कहीं दावेदारों ने अपना आवेदन मंडल अध्यक्ष के पास भी कर दिया है दावेदारों की इसी लिस्ट में भाजपा के सबसे धारदार युवा जोशीला नौजवान चेहरा ठाकुर आशु सेंगर मैं भी अपना आवेदन कर दिया है।

इस बात को लेकर लोकजन न्यूज़ के स्टेट हेड साहिल कपूर ने उनसे बात की तो ठाकुर आशु सेंगर ने कहा कि वार्ड 38 में कई समस्याएं ऐसी है जिनका निराकरण किया जाना बहुत जरूरी है।

यदि मुझे संगठन ने मौका दिया तो मैं बता दूंगा की वार्ड में विकास किस तरह से किया जाता है। और किस तरह से वार्ड को सर्वोत्तम वार्ड बनाया जाता है।

वार्ड में नाली खड़जा एव सड़कों की उचित व्यवस्था के लिए साथ-साथ सफाई पानी की व्यवस्था शिक्षा की व्यवस्था और लोगों की समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता होगी। वार्ड 38 के प्रत्येक निवासी मेरे अपने परिवार के सदस्य हैं और उनकी समस्याओं के समाधान करना हमारा कर्तव्य है।

इस बार पार्षद का चुनाव लड़ने का एकमात्र मकसद वार्ड को बेहतर बनाया जाना है और इसके लिए वार्ड 38 की जनता का आशीर्वाद बहुत जरूरी है।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow