गरीबों की मदद करना दुनिया में सबसे बड़ा परोपकार-अंकित शुक्ला

गरीबों की मदद करना दुनिया में सबसे बड़ा परोपकार-अंकित शुक्ला

 0  59
गरीबों की मदद करना दुनिया में सबसे बड़ा परोपकार-अंकित शुक्ला
गरीबों की मदद करना दुनिया में सबसे बड़ा परोपकार-अंकित शुक्ला

राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद ने ठंड से बचाव के लिए निर्धन वर्ग के लोगों को कंबल वितरण किए संस्था प्रभारी अंकित शुक्ला ने बताया कि समाज के वंचित, गरीब और लाचार लोगों की मदद के लिए समृद्ध लोग आगे आएं कहा कि यह समाज की निशानी है इसके लिए सभी को अपने भीतर दया

और दान की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी जो भारतीय संस्कृति की पहचान है यदि सक्षम लोग अपनी इस जिम्मेदारी को समझेंगे तो न कोई भूखा सोएगा, न किसी को दुख होगा ऐसा करके ही रामराज्य की कल्पना साकार हो

सकेगी अंकित शुक्ला ने कहा कि हमारे देश में दान-पुण्य की परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों, वंचितों और दिव्यांगजन के लिए चलाई जाने वाली पेंशन योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी इस सामाजिक कार्य की ओर से नि:शुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम  अंकित शुक्ला ने दूर-दराज से आए निर्धन परिवार के लोगों को कंबल वितरित किए उन्होंने कहा

कि निर्धन वर्ग की सेवा के बढ़कर इस संसार में पुण्य कार्य कोई नहीं है समाज में ऐसी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए अंकित शुक्ला ने कहा कि गरीबों की मदद करने पर अपनी आत्मा को सुखद अहसास होता है मै खुद हर वक्त अपनी गाड़ी में कंबल रखकर चलते हैं

जहां कहीं भी कोई असहाय ठंड से परेशान दिखता है, बिना कुछ कहे, उसके पास जाकर ठंड से बचाव के लिए कंबल देने का काम करते हैं नवाबगंज ऑफिस में भी रोजना दूर-दराज से फरियादी आते रहते हैं वहां भी जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया जाता है

इस मौके पर मनोज शुक्ला पप्पू सत्येंद्र अजय तिवारी अश्वनी अंकुश मोहित संजय अमन यादव एनसीसी कैडेट निहाल चौधरी अनीश रंजीत सचिन शिवम अनुज पाल राज सिंह राघवेंद्र जतिन श्रीवास्तव लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow