योगी का फरमान पर उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी : नए साल पर पार्टी कर सड़क पर नजर आए तो जाएंगे जेल

योगी का फरमान पर उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी : नए साल पर पार्टी कर सड़क पर नजर आए तो जाएंगे जेल

 0  81
योगी का फरमान पर उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी : नए साल पर पार्टी कर सड़क पर नजर आए तो जाएंगे जेल
योगी का फरमान पर उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी : नए साल पर पार्टी कर सड़क पर नजर आए तो जाएंगे जेल

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने नए वर्ष के जश्न को देखते हुए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी डीएस चौहान ने नए वर्ष का जश्न शालीनता से मनाने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है।

कहा कि लड़कियों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं नहीं घटनी चाहिए। प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि नववर्ष के दृष्टिगत व्यापक पुलिस प्रबंध किए जाएं।

शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर भीड़ प्रबंधन की एडवांस प्लानिंग की गई। किसी भी प्रकार अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।डीजीपी ने कहा कि पूर्व से ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow