चोर के पास से चोरी किया गया सामान,चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण,अवैध चाकू सहित बुलेरो पिकप पकड़ी
चोर के पास से चोरी किया गया सामान,चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण,अवैध चाकू सहित बुलेरो पिकप पकड़ी
कुछ दिन पूर्व कई नलकूपों पर हुई कई चोरी की घटनाओ का पुलिस ने किया खुलासा,चोरी के सामान सहित पकड़ा गया शातिर चोर
चोर के पास से चोरी किया गया सामान,चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण,अवैध चाकू सहित बुलेरो पिकप पकड़ी
चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने पकड़ा शातिर चोर
चरथावल/मुजफ्फरनगर चरथावल क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर के जंगल में कई नलकूपों पर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने मुखबिर की सूचना पर स्वामी कल्याण देव स्कूल मंगनपुर के पास से शातिर चोर सद्दाम पुत्र
फैयाज निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकड़े गए चोर के बाद से नलकूपों से चोरी किया गया सामान, चोरी करने के उपकरण,अवैध चाकू एवं एक बोलेरो पिकअप बरामद की है पुलिस ने पकड़े गए चोर का चालान करते हुए जेल भेज दिया।
संवाददाता सुजीत कुमार
What's Your Reaction?






