ग्राम पंचायत कलारबाकी में निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत कलारबाकी में निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

 0  57
ग्राम पंचायत कलारबाकी में निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन
ग्राम पंचायत कलारबाकी में निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

सिवनी : 11 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन कलारबांकी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कलारबाकी के आसपास के ग्रामीण जन अपनी आंखों की जांच कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।

वीरेंद्र पुरी जी आई हॉस्पिटल तिलवारा घाट(देवजी नेत्रालय) जबलपुर की टीम के द्वारा एवं जिला सिवनी से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध चंद्रवंशी के द्वारा आंखों का परीक्षण किया गया एवं 22 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया

उन्हें एंबुलेंस वाहन के द्वारा देवजी नेत्रालय जबलपुर ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया है जिनका ऑपरेशन एवं आना जाना  निशुल्क है।

आज के नेत्र शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति क्षेत्रीय जनपद सदस्य डॉ मानक सिंह खुसराम हमारे ग्राम कलारबाकी के वरिष्ठ श्री रामनाथ राय ग्राम सरपंच श्रीमती पिंकी भरत इनवाती उपसरपंच प्रदीप राय सचिव श्रीमती राजेश्वरी डहेरिया अजय साहू बजरवाड़ा सियाराम भलावी आशा कार्यकर्ता राजकुमारी साहू एवं ग्राम के गणमान्य जनो की सराहनीय उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow