मेक्सिको में हुई गोलीबारी आठ महिलाओं सहित 11 की मौत

मेक्सिको में हुई गोलीबारी आठ महिलाओं सहित 11 की मौत

 0  35
मेक्सिको में हुई गोलीबारी आठ महिलाओं सहित 11 की मौत
मेक्सिको में हुई गोलीबारी आठ महिलाओं सहित 11 की मौत

मेक्सिको  : दो गुटों में अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं। दोनों शूट आउट नार्थ मेक्सिको के बार में हुई है। घटनास्थल पर शूटरों ने हाथ से लिखा एक नोट छोड़ दिया है।

बाद में पता चला कि ये गोलीबारी दो गुटों के झगडे को लेकर की गई है।गुआनाजुआटो प्रांत में अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। सोमवार को देर रात की घटना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि रात होने के कारण बार में भीड़ अधिक थी। जहां अधिकतर महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ब्यूरो चीफ : एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

किरन मेरा नाम किरन है, मैंने एच, एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता का कोर्स किया है। मुझे फोटो शूट करने का बहुत शौक है। साथ ही मैं एक ब्यूटिशियन भी हूँ।