चौकी इंचार्ज से परेशान होकर, हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
चौकी इंचार्ज से परेशान होकर, हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

संवाददाता आशीष की रिपोर्ट , बरेली : थाना शाही की दुनका चौकी पर 51 साल के हेड कॉस्टेबल नीरज कुमार ने खुद को गोली मार ली। साथ में एक सुसाइड लेटर भी छोड़ा है।
बिजनौर में थाना हलदौर के गांव खतापुर के रहने वाले हेड कॉस्टेबल नीरज कुमार ने बरेली में थाना शाही की दुनका चौकी पर एक सिपाही और चौकी इंचार्ज के परेशान करने पर बुधवार की रात में इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।
गश्त लगाकर करीब एक बजे लौटे थे
लहुलुहान स्थिती में हेड कॉस्टेबल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अभी भी उनकी हालत नाजुक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार रात वह सिपाही अमित और विशेष के साथ गश्त लगाकर करीब एक बजे लौटे थे।आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया
इसके बाद हेड कॉस्टेबल ने चौकी पर उन्होंने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली गर्दन को चीरती हुई बाहर निकल गई।उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं हेड कॉस्टेबल के परिवार वालों के सूचना रात में ही दे दी गई थी। सुबह उनके परिवार के अन्य सदस्य बरेली पहुंच गए।
चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
SSP बरेली ने बताया हेड कांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारकर सुसाइड करने का प्रयास किया गया, कांस्टेबल के वयान पर चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






