बैखौफ बदमाश मामूली सी कहासुनी पर पहले पथराव फिर फायरिंग दहशत जदा हुआ माहौल

बैखौफ बदमाश मामूली सी कहासुनी पर पहले पथराव फिर फायरिंग दहशत जदा हुआ माहौल

 0  36
बैखौफ बदमाश मामूली सी कहासुनी पर पहले पथराव फिर फायरिंग दहशत जदा हुआ माहौल
बैखौफ बदमाश मामूली सी कहासुनी पर पहले पथराव फिर फायरिंग दहशत जदा हुआ माहौल

रुद्रपुर : कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रम्पुरा में मामूली सी कहासुनी पर पहले तो बैखौफ बदमाश ने किया जमकर की पत्थरबाजी और फिर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिससे रम्पुरा में दशहत जदा माहौल पैदा हो गया। फिलहाल आरोपी सोनू ख़त्म को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक एक डेढ वर्षीय मासूम बच्ची खेल रही थी,खेल खेल में एक छोटा सा पत्थर कार पे जा गिरा जिससे कार का मालिक सोनू ख़त्म आग बबूला हो गया। वहीं उसने और उसके साथ कुछ अज्ञात युवकों ने बच्ची के घर पर पथराव शुरू कर दिया। 

इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दिन दहाड़े फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों जान बचाने के लिए ईधर उधर भागने लगे। वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है उसके द्वारा घर की महिलाओं के साथ अभद्रता और गाली गलौज भी की गई। 

वहीं पीड़ित पक्ष ने रम्पुरा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी केसी आर्यों ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सोनू ख़त्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।