फरीदाबाद सेवा और सहारा ही संकल्प है हमारा : डॉ हृदयेश कुमार 

फरीदाबाद सेवा और सहारा ही संकल्प है हमारा: डॉ हृदयेश कुमार 

 0  151
फरीदाबाद सेवा और सहारा ही संकल्प है हमारा : डॉ हृदयेश कुमार 
फरीदाबाद सेवा और सहारा ही संकल्प है हमारा: डॉ हृदयेश कुमार 

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार के दिशनिर्देश मे ट्रस्ट के राष्टिय सचिव रजनी देवी ने सेक्टर 2 फरीदाबाद मे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए l

सचिव रजनी देवी ने बताया कि माइनस तीन डिग्री और चार डिग्री तापमान में वह लोग भी बाहर निकलने के लिए सौ बार सोचते हैं जिनके पास सभी संसाधन हैं ऐसी स्थिति में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कंबल देने का काम मुझे डॉ सिंह की प्रेरणा से मिला है।

और कहा कि धरातल पर सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है ठंड में जरूरतमंदों को जरूरी वस्त्र देना और उन्हें इस बात का एहसास कराना की भारतीय संस्कृति को मानने वाले लोग अपने से अधिनस्थ लोगों को संरक्षित करने का काम करते हैं l

ताकि एक तबका अपने को समाज से अलग ना महसूस करें उन्हें संरक्षित करने व्यवस्थित करने और उनकी मदद करने का दायित्व सामर्थवान लोगों को निभाना चाहिए।

जब से ठंड शुरू हुई है तब से अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा लगभग 15 दिनों से लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच जाकर कंबल देने का काम किया जा रहा है जिससे समाज में एक संदेश जा रहा है कि सेवा ही सर्वोपरि धर्म है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow