मलवा/ बोल्डर आने से कुछ मजदूर व मशीन आदि दब गई

डायल 112 की माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी धरासू थाने से आगे मरगांव जाने वाले रोड के पास जहां रोड कटिंग का कार्य चल रहा है अचानक ऊपर से मलवा/ बोल्डर आने से कुछ मजदूर वह मशीन आदि दब गई है

 0  84
मलवा/ बोल्डर आने से कुछ मजदूर  व मशीन आदि दब गई
डायल 112 की माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी धरासू थाने से आगे मरगांव जाने वाले रोड के पास जहां रोड कटिंग का कार्य चल रहा है अचानक ऊपर से मलवा/ बोल्डर आने से कुछ मजदूर वह मशीन आदि दब गई है

पुराना धरासू थाना से कुछ दूर आगे मरगांव जाने वाले रोड के पास ऑल वेदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कटिंग का कार्य चल रहा था । जहां पर एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था ।

तथा एक मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलवा डंपर संख्या यूके 09 सीए 0917 मैं लोड किया जा रहा था। समय लगभग 10:30 बजे रात्रि को अचानक ऊपर से मलवा वह बड़े-बड़े बोल्डर दो पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गए।

ऊपर से मलवा आने से सड़क पर खड़े डंपर चालक -श्री महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी ग्राम झाला थाना हर्षिल जिला उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष वह ठेकेदार संजय चौधरी पुत्र शीशपाल सिंह निवासी नियाज़पुर जिला

हापुड उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष मलबे में दब गए तथा साइड इंचार्ज सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह निवासी मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 28 वर्ष के पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिर गया।

सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर एसडीआरएफ वह साइड पर मौजूद मजदूरों की सहायता से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को निकाला गया। वह खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। जिनको 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया।

सीएचसी चिन्यालीसौड़ में सिकंदर सिंह उपरोक्त को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। तथा 2 अन्य घायल व्यक्तियों संजय चौधरी उपरोक्त व महेश नेगी उपरोक्त का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है।

मृतक के शव को मोर्चरी में दाखिल किया गया है। नावक्त होने के कारण मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही अकब से की जाएगी। 

नाम पता मृतक

1 सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह निवासी मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 28 वर्ष (साइड इंचार्ज)

नाम पता घायल

1 संजय चौधरी पुत्र शीशपाल निवासी नियाजपुर जिला हापुड उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष (ठेकेदार)

2 महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी ग्राम झाला थाना हर्षिल जिला उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष (डंपर चालक)

रिपोर्ट , विजय भारत डोभाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow