डोईवाला पुलिस द्वारा शातिर साईकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी गयी साईकिल बरामद कर मात्र 08 घन्टे मे घटना का आवरण किया

डोईवाला पुलिस द्वारा शातिर साईकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी गयी साईकिल बरामद कर मात्र 08 घन्टे मे घटना का आवरण किया

 0  30

राजाराम जोशी,डोईवाला। दिनांक 11.09.2023 को थाना डोईवाला पर जयदीप निवासी प्रेमनगर बाजार थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 06-09-23 को समय करीब 11.40 बजे अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान के सामने से वाहर खडी उनकी साईकिल चोरी ली गयी है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-277/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । 

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक किये गये। 

निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रमीण एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये । 

गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 11.09.2023 समय 18:50 बजे थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत खत्ता रोड पुलिया के पास से अभियुक्त ऐलननाथ पुत्र स्व0 चटनीनाथ निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड निकट गुरुद्वारा थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को चोरी गयी साईकिल बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। 

मुकदमा उपरोक्त मे चोरी हुयी सम्पति बरामद होने व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है । 

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

ऐलननाथ पुत्र स्व0 चटनीनाथ निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड निकट गुरुद्वारा थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष

विवरण बरामदगी 

01 साईकिल (काला रंग) 

पुलिस टीम

01-ASI विरेन्द्र चौहान 

02-हे0का0 सुधीर सैनी

03-कानि0 नीरज कुमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow