डोईवाला पुलिस द्वारा सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले 01 अभियुक्त को किया रंगेहाथ गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस द्वारा सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले 01 अभियुक्त को किया रंगेहाथ गिरफ्तार
राजाराम जोशी, डोईवाला । थाना डोईवाला क्षेत्र मे अवैध जुआ/सट्टे का कारोबार करने वालो के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
उपरोक्त अनुक्रम में गठित टीम द्वारा उच्च स्तरीय सुरागरसी कर थाना क्षेत्र मे पूर्व से स्थपित स्थानीय सूचना तन्त्र के मध्यम प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए।
आज दिनांक 30.10.2023 को थाना क्षेत्र के केशवपुरी डोईवाला से अभियुक्त अनीस पुत्र इस्लामुदीन निवासी फतेहपुर टांडा थाना डोईवाला देहरादून द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर अभियुक्त से अवैध सट्टे के कारोबार से अर्तिज नगदी 1430/-रु0 तथा सट्टे के कार्य मे प्रयुक्त एक कॉपी, सट्टा पर्ची व पैन बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त विरूद्ध उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी किये जाने पर थाना डोईवाला पर नियमानुसार मु0अ0सं0 335/23 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला :
01- हे0का0 सुधीर सैनी
02- कानि0 अनुज कुमार
What's Your Reaction?






