गडूल शक्ति केंद्र के इठारना बूथ मे महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा एंव बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम का आरंभ

गडूल शक्ति केंद्र के इठारना बूथ मे महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा एंव बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम का आरंभ

 0  32

डोईवाला : मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में पहले भोगपुर शक्तिकेन्द्र के कौडसी बूथ मे और इसके पश्चात गडूल शक्ति केंद्र के इठारना बूथ मे महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा एंव

बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम का आरंभ श्री अरूण शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति जी का अभिभाषण क्रमानुसार कार्यक्रताओ द्वारा पढ़ा गया ।

कार्यक्रम में सम्मानीय मंडल अध्यक्ष द्वारा राज्य एंव केन्द्र सरकार की उपलब्धियो को कार्यक्रताओ और स्थानीय जनता को बतलाया गया ।

कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा के साथ केदार सिहं, नरदेव सिह, जोगेंद्र रावत, संगीता बहूगुणा, सुचिता रावत, सुभाष रावत सर्वेश रावत, जीवन चौहान, नवीन रावत, मोहित राणा, धर्मेन्द्र रावत एंव अन्य ज्येषठ और श्रेष्ठ कार्यक्रताओ के साथ मातृशाक्ति एवं स्थानीय लोग भी थे ।

रिपोर्ट : राजाराम जोशी, डोईवाला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow