सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाते पॉलिथीन विक्रेता प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बेची जा रही पॉलीथिन
सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाते पॉलिथीन विक्रेता प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बेची जा रही पॉलीथिन
सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाते पॉलिथीन विक्रेता प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बेची जा रही पॉलीथिन
वही भंगेल गांव का लापरवाही भरा रवैया सरकार की मेहनत पर पानी फेर रहा है
ज़िला गौतम बुध नगर ( नोएडा ) एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पॉलीथीन मुक्त उ0प्र0 का सपना देख रहे हैं वही दूसरी ओर स्वार्थी लोग धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल कर कूड़े में फेंक देते हैं
जिस कारण गाय व अन्य पशु उक्त पॉलिथीन को चबाते हैं जिस कारण पशु भी अनेक भंयकर बीमारियों से ग्रसित होकर अपनी असमय ही जान गवां बैठते हैं दूसरी तरफ पर्यावरण भी पालीथीन से प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में सरकार के साथ साथ आम जनता को पालीथीन के प्रति सचेत रहना होगा।
नोएडा के भंगेल गांव मे आलम यह है कि आबादी क्षेत्र के बीचो-बीच जगह जगह खाली पड़े प्लाटों को कूड़ा घर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है यही नहीं पानी की निकासी ना होने के कारण उन्ही पलाटो मे गंदा पानी भी छोड़ा जा रहा है
जिसमें डेंगू मच्छर तेज़ी से पनप रहा है राज्य सरकार द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम के लिए तमाम योजनाएं और बजट देने के बावजूद भंगेल गांव का लापरवाही भरा रवैया सरकार की मेहनत पर पानी फेर रहा है।
गांव वासियों का कहना है कि दो फिट गहरी नालिया होने के कारण भी पानी का जल भराव गांव के रास्तों पर ठहरा रहता है तथा पानी की निकासी का कोई समाधान नही है गाँव की गलियों में जगह जगह टूटी पुलिया पड़ी हुई हैं
जिसमें आते जाते वाहन फसने के कारण राहगीरों को भी बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है गांव के आसपास के स्थानों पर गंदगी का अंबार देखा जा सकता है
जिसमें कई गाय गंदगी व कूड़े के लगे इस अंबार मे पॉलिथीन खाती देखी जा सकती हैं जबकि मोदी जी और योगी द्वारा सफाई व्यवस्था व पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के सख्त निर्देश दिए गए थे जिस का उल्लंघन किया जा रहा है।
रिपोर्टर मोहम्मद अली मिर्ज़ा
What's Your Reaction?






