प्रॉपर्टी डीलर नासिर सलमानी पर हुआ जान लेवा हमला

प्रॉपर्टी डीलर नासिर सलमानी पर हुआ जान लेवा हमला

 0  567
प्रॉपर्टी डीलर नासिर सलमानी पर हुआ जान लेवा हमला
प्रॉपर्टी डीलर नासिर सलमानी पर हुआ जान लेवा हमला

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद शालीमार गार्डन में नासिर सलमानी एन एस होम्स के नाम से प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं जिस ऑफिस में प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं उस ऑफिस के एवज में दुकान मालिक मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद हनीफ रूपए (2500000) पच्चीस लाख लेकर सऊदी अरब चला गया !

व जविदा पत्नी मोहम्मद रफी ने भी मोहम्मद नासिर सलमानी से बेसमेंट नंबर 4 प्लॉट नंबर 114 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद से बेचने का सौदा कर के रुपए दस लाख (1000000) प्राप्त किए जबीदा ने।

अपने पति मोहम्मद रफी के कहने पर दिनांक 21/01/2023 की शाम लगभग 4:45 बजे अपने बच्चों व रिश्तेदारों को आगे कर मोहम्मद नासिर सलमानी पर किया जान लेवा हमला !

उपरोक्त सभी मुल्जिमों के खिलाफ साहिबाबाद थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा मुल्जिमों को ढूंढ रही है पुलिस 

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow