कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ थाना पनकी क्षेत्र के पनकी पड़ाव हाईवे के दोनों ओर अवैध तरीके से कर रखा है दबंग दुकानदारों ने कब्जा
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ थाना पनकी क्षेत्र के पनकी पड़ाव हाईवे के दोनों ओर अवैध तरीके से कर रखा है दबंग दुकानदारों ने कब्जा

आपको बताते चलें थाना पनकी हाईवे के पास पनकी पड़ाव पर संचालित हो रहा है अवैध स्टैंड पान मसाले की दुकान की और अमर लगाया जा रहा है अवैध स्टैंड संचालित कर प्रशासन को लाखों का चूना।
दबंग दुकानदार के सह पर हाईवे के दोनों ओर फुटपाथ पर कर रखा है तमाम दुकानदारों ने अवैध कब्जा वहीं सूत्रों की मानें तो टी एसआई एवं कुछ सफेदपोश ओं के सह पर धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।
अवैध स्टैंड एवं खोली जा रही है अवैध दुकानें अब ऐसे में देखना होगा कि नगर निगम राजस्व को चूना लगा रहे दबंग दुकानदार पर कब जाती है।
संबंधित अधिकारियों का ध्यान एवं अवैध स्टैंड पर चलता है प्रशासन का हंटर वहीं सूत्रों की माने तो अनावश्यक तरीके से फर्जी पर्ची लगाकर अवैध स्टैंड संचालक कर रहा है धन उगाही
रिपोट सुजीत कुमार
What's Your Reaction?






