9 लाख की लागत से पार्षद सरदार सिंह भाटी ने विक्रम एंक्लेव 80 फुट रोड़ के बीच बने डिवाइडर के सोंदरीयकरण के कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया
9 लाख की लागत से पार्षद सरदार सिंह भाटी ने विक्रम एंक्लेव 80 फुट रोड़ के बीच बने डिवाइडर के सोंदरीयकरण के कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया

9 लाख की लागत से पार्षद सरदार सिंह भाटी ने विक्रम एंक्लेव 80 फुट रोड़ के बीच बने डिवाइडर के सोंदरीयकरण के कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया l
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया आज 80 फुट रोड़ विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में कृष्णा जूस से माता मंदिर विक्रम एनक्लेव 80 फुट रोड़ पर बने डिवाइडर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम से 9 लाख रुपए का बजट पास कराया और आज इस कार्य का शुभारंभ किया l
ठाकुर रवि भाटी ने बताया क्षेत्र की जनता काफी समय से रोड पर अतिक्रमण से परेशान थी जिसकी शिकायत उन्होंने पार्षद सरदार सिंह भाटी से की थी आज डिवाइडर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है डिवाइड करने से अतिक्रमण हटेगा एवम इस डिवाइडर के बीच में हरियाली के लिए पौधे पेड़ लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा l
इस मौके पर कालीचरण पहलवान भाजपा वरिष्ठ नेता,आरडब्लूए द मुकेश यादव, सोनू चौधरी, विकास नागर, मनीष नायक, चौधरी वीरेंद्र, नीतू भड़ाना, सोलंकी जी,अनिल सक्सेना, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, मोनू सेंगर इत्यादि लोग मौजूद रहे l
स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






