साफ ईमानदार छवि 13 साल मे 21 ट्रांसफर, कौन हैं IPS प्रभाकर चौधरी

साफ ईमानदार छवि 13 साल मे 21 ट्रांसफर, कौन हैं IPS प्रभाकर चौधरी

 0  61
साफ ईमानदार छवि 13 साल मे 21 ट्रांसफर, कौन हैं IPS प्रभाकर चौधरी
साफ ईमानदार छवि 13 साल मे 21 ट्रांसफर, कौन हैं IPS प्रभाकर चौधरी

संवाददाता आशीष की रिपोर्ट , बरेली : 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी सादगी और ईमानदार छवि के अलावा अपने तबादलों के लिए भी चर्चित रहे हैं। 13 साल की सेवा के दौरान प्रभाकर चौधरी का 21 बार तबादला किया जा चुका है।

अगर एवरेज निकाला जाए तो 13 साल मे एक जगह केवल डेढ महा की तैनाती बनती है, आईपीएस प्रभाकर चौधरी कई जिलों में एसएसपी और एसपी रह चुके हैं।

बरेली में उन्होंने चार महीने पहले ही पुलिस कप्तान की कमान संभाली थी। अब उन्हें 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है। प्रभाकर चौधरी मूलरूप से अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बतौर अंडरट्रेनिंग एएसपी नोएडा में जॉइन किया था। इसके बाद उन्हें एएसपी के पद पर ही आगरा, जौनपुर और फिर वाराणसी भेजा गया। 

कानपुर नगर के एसपी सिटी तक रहे। जनवरी 2015 में प्रभाकर चौधरी को ललितपुर जिले का एसपी बनाया गया। यहां वह 11 महीने तक रहे। ललितपुर के बाद इंटेलिजेंस मुख्यालय में तैनात रहे। प्रभाकर चौधरी देवरिया, बिजनौर, बलिया, बुलंदशहर और कानपुर देहात में बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं। 

वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ और आगरा में एसएसपी रहे। इसी साल मार्च में बरेली के एसएसपी पद पर प्रभाकर का तबादला हुआ था। तब उन्होंने बताया था कि यह उनका 20वां जिला है। मेरठ ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आईपीएस प्रभाकर चौधरी बतौर एसएसपी एक साल से अधिक रहे।ज्यादा दिन कहीं टिक नहीं पाए

आईपीएस प्रभाकर चौधरी को कुछ लोग सोशल मीडिया पर यूपी का अशोक खेमका भी बताते हैं। दरअसल, हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका अपने तबादलों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे हैं। 

बैग टांगकर पहुंच गए थे दफ्तर

प्रभाकर चौधरी सोशल मीडिया और पुलिस विभाग में उस समय चर्चा में आए थे, जब सात साल पहले कानपुर में एसपी का चार्ज लेने पिट्ठू बैग टांगकर रोडवेज बस से एसपी दफ्तर पहुंचे थे। स्टेनो से कहा था कि मैं आ गया हूं, आप सरकारी सिम मुझे दें।

पुलिस के स्टेनो हैरान भी हुए कि आप कौन, जो सरकारी सिम मांग रहे हो। उन्होंने अपना परिचय दिया कि मैं नया एसपी प्रभाकर चौधरी। तब उनकी सादगी चर्चा में रही थी। आईपीएस प्रभाकर चौधरी हमेशा से ईमानदार साफ छवि वाले अफसर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।