टीएंडटी के डायरेक्टर अंकुश त्यागी पर धोखाधड़ी कर आपराधिक षडयंत्र के तहत फ्लैट हड़पने का मुकदमा दर्ज

टीएंडटी के डायरेक्टर अंकुश त्यागी पर धोखाधड़ी कर आपराधिक षडयंत्र के तहत फ्लैट हड़पने का मुकदमा दर्ज

 0  87
टीएंडटी के डायरेक्टर अंकुश त्यागी पर धोखाधड़ी कर आपराधिक षडयंत्र के तहत फ्लैट हड़पने का मुकदमा दर्ज
टीएंडटी के डायरेक्टर अंकुश त्यागी पर धोखाधड़ी कर आपराधिक षडयंत्र के तहत फ्लैट हड़पने का मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद : थाना विजय नगर में बिल्डर अंकुश त्यागी पर धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र कर सीनियर सिटीजन महिला के फ्लैट हड़पने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है यह कार्यवाही शासन स्तर से की गई है।

जिस पर गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की गोष्ठी में मुकदमा दर्ज करने का फैंसला लिया गया जिसके बाद विजय नगर थाने में टी एंड टी बिल्डर अंकुश त्यागी, शिवम त्यागी, सीबी पांडे सहित इसके कुछ अन्य गुर्गों के खिलाफ धारा 420,406,120बी,504,506 जैसे गैर जमानती संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

इससे पहले भी बिल्डर अंकुश त्यागी पर कामिनी सिंह नाम की महिला ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था उनका आरोप था कि बिल्डर ने उनसे 63 लाख रुपए की पूर्ण धनराशि लेकर भी फ्लैट नही दिया और 6 लाख रुपए अवैध रूप से मांगने लगा।

कारण पूछने पर बिल्डर ने प्रॉपर्टी को कीमत बढ़ने का हवाला दिया और पैसे ना देने पर उन्हें फ्लैट आवंटन को रद्द करने का लेटर जारी कर दिया गया फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और बिल्डर अंकुश त्यागी अग्रिम जमानत पर है और उसके विदेश जाने पर रोक है ऐसे में अब यह दूसरा मामला बिल्डर और उसकी कंपनी दोनों की ही मुश्किलें बढ़ा सकता है

आवंटी सीनियर सिटीजन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बिल्डर द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में लिखते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।

मंजू अग्रवाल का कहना था कि उन्होंने अक्टूबर 2018 में एक 3 बीएचके फ्लैट टी होम्स सोसायटी में बुक करवाया था जिसके एवज में उन्होंने समय से 60 लाख की धनराशि बिल्डर कंपनी को दे दी थी लेकिन जब कब्जा देने की बारी आई तो बिल्डर अंकुश त्यागी उनसे अवैध रूप से साढ़े 7लाख की धनराशि मांगने लगा यही नहीं जो कब्जा उन्हें ऑफर किया गया था।

वह भी रहने लायक नहीं था मंजू अग्रवाल का कहना है कि फ्लैट का कब्जा रेरा की समय सीमा को पूर्ण करने के लिए ऑफर किया गया था जिससे रेरा के कानून से बचा जा सके जबकि असल स्थिति फ्लैट में रहने लायक नहीं थे जिसके खिलाफ उन्होंने 29 अगस्त 2022 को यूपी रेरा में केस डाल दिया।

केस दर्ज होने के बाद बिल्डर ने उन्हें सबक सिखाने के नियत से फ्लैट का आवंटन रद्द करने का लेटर जारी कर दिया खास बात यह है की बिल्डर अंकुश त्यागी द्वारा कामिनी सिंह नाम की आवंटी के साथ भी इसी तरह से धोखाधड़ी की गई थी दोनो आवंटियों के साथ एक जैसा ही फ्रॉड किया गया है

बिल्डर पर गैंगस्टर लगाने की मांग

मंजू अग्रवाल का कहना है कि वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बिल्डर अंकुश त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की मांग करेंगी उनका यह भी कहना है कि निचले स्तर की पुलिस इन बिल्डर कंपनियों से मिली हुई है जो इन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं वरना पुलिस के होते हुए।

कैसे कोई खुल्लेआम इस तरह फ्रॉड कर सकता है थाना या चौकी स्तर पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उन्होंने शासन को लिखा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलीं जिन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और एंटी फ्रॉड सेल को जांच सौंपी जिसकी संस्तुति के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज हो पाया है।

उनका यह भी कहना है की बिल्डर पर धोखाधड़ी के 2 मुकदमे दर्ज हो चुके है ऐसे में टी एंड टी कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए जिसके लिए वो गाजियाबाद के डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे जिससे कोई और आवंटी इस धोखेबाज बिल्डर का शिकार न हो ।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow