एनएच 74 हाईवे पर भूतपुरी के निकट मनोहर वाली मोड़ पर कार और बाइक का आमने-सामने की टक्कर
एनएच 74 हाईवे पर भूतपुरी के निकट मनोहर वाली मोड़ पर कार और बाइक का आमने-सामने की टक्कर

बिजनौर से जिला प्रभारी खालिद खान : आपको अवगत करा दें भूतपुरी के निकट मनोहर वाले मोड़ पर एक बाइक और एक कार में टक्कर हो गई।
बाइक सवार अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था बाइक पर सवार उसकी पत्नी व छोटी बच्ची मौजूद थे जिसमें टक्कर के बाद बाइक सवार का एक पैर फैक्चर हो गया है।
मौके पर देखने को मिला स्कॉर्पियो कार ले बाइक सवार को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लिए लेकिन कार स्पीड में होने के कारण कंट्रोल न हो सकी और डिवाइडर से टकराते हुए।
अगले टायर में पंचर होने के कारण कुछ दूर जाकर गाड़ी रुक गई उसी समय मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया और एंबुलेंस का बगैर इंतजार किए अपनी ही गाड़ी में उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए
What's Your Reaction?






