बच्चा चोर गिरोह समझकर मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने किया मामले का खुलासा

बच्चा चोर गिरोह समझकर मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने किया मामले का खुलासा

 0  35

रुद्रपुर : थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बच्चा चोरी गैंग समझकर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफतार किया है।बीत 19 सितंबर 22 को वादी सोनू पुत्र राम मोहन निवासी हनुमान मंदिर के पास सुभाष नेताजी कालोनी वार्ड नंबर 2 ट्रांजिट कैंप थाने में आकर सूचना दी कि वह स्वयं व उसके साथी रामलीला व अन्य कार्यक्रम नाच गाने का प्रोग्राम करके अपना गुजर बसर करता है।

18 सितंबर 22 की शाम के समय जब वह और उसके साथी रामलीला में प्रोग्राम करने की बात करने रम्पुरा जा रहे थे तो उसी समय खेड़ा के अशफाक उल्ला पार्क के पास उन पर कुछ युवकों द्वारा बच्चा चोरी का आरोप लगाकर झूठी अफवाह फेलाकर भीड़ जमा कर उनके साथ मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आशीष भारद्वाज ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा संख्या 605/22 थारा 147/123/504/505/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

इसमामले में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फेलाकर समाज में भय स्थापित करने और मोब लीचिग जैसी गंभीर घटना की रोकथाम और घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी

अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल द्वारा उपरोक्त इस तरह के आपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्तियों तथा झूठी अफवाह फेलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने और घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया।

सीओ आशीष भारद्वाज द्वारा इस मामले में कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर को निर्देशित किया गया कि घटना के आनवरण के लिए में कारवाई करें।

जिसके बाद पुलिस ने 21 सितंबर 22 को इस मामले में घटना में शामिल दो आरोपियों गुलाम अनवर उर्फ अन्नू पुत्र गुलाम शफी निवासी वार्ड नं 13 खेड़ा, जावेद पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी वार्ड नंबर 13 रेशमबाडी को गिरफ्तार कर लिया गया।सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

सीओ आशीष भारद्वाज ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की झूठी अफवाह पर ध्यान न दें यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता या दिखाई देता है तो उसकी सूचना नाजदीकी पुलिस थाना

पुलिस चौकी या डालल 112 पर दे। भविष्य में भी इस प्रकार बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फेलाकर निर्दोष व्यक्तियों के साथ मारपीट करने के वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । 

ब्यूरो चीफ : एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

किरन मेरा नाम किरन है, मैंने एच, एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता का कोर्स किया है। मुझे फोटो शूट करने का बहुत शौक है। साथ ही मैं एक ब्यूटिशियन भी हूँ।