Breaking : तेज भूकंप झटके से काॅंपी उत्तराखंड की धरती निकले लोग घरों से बाहर
तेज भूकंप झटके से काॅंपी उत्तराखंड की धरती निकले लोग घरों से बाहर
देहरादून : डोईवाला में महसूस हुए भूकंप के झटके 10 बजकर 21 मिनट पर महसूस हुए भूकंप के झटके लोगो ने पंखा हिलते हुए देखा।
डोईवाला वासियो में भय का माहौल उत्तराखण्ड सहित उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा के साथ ही पंजाब, राजस्थान।
जम्मू-कश्मीर में तेज झटके महसूस किए गए कई जगह लोग घरों से बाहर निकले पुलिस विभाग वायर लैस सैट डेल्टा कन्ट्रोल से भी सूचना प्राप्त हुई है कि देहात छेत्र में भूकम्प से कोई नुकसान एवम जनहानि कि सूचना नही है जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।
भारत में रात 10 बजकर 21 मिनट पर झटके महसूस किए गए कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और 3 बार महसूस किए गए चीन, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान में भी भूकंप के झटके।
रिपोर्ट : राजाराम जोशी, डोईवाला देहरादून
What's Your Reaction?






