बाम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित बी देव ने भरी अदालत में इस्तीफा दिया

बाम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित बी देव ने भरी अदालत में इस्तीफा दिया

 0  25
बाम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित बी देव ने भरी अदालत में इस्तीफा दिया
बाम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित बी देव ने भरी अदालत में इस्तीफा दिया

मुंबई : बाम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित बी देव ने भरी अदालत में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान जज के पद से इस्तीफा का ऐलान किया। बाम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बैच में बैठने वाले जज रोहित बी देव ने इस्तीफा देते हुए माफ़ी भी मांग ली। 

उन्होंने कहा कि मेरे मन में किसी के लिए भी खटास नहीं है। मैं किसी के भी बारे में गलत विचार नहीं रखता। इसके साथ यदि मैंने किसी को आहत किया हो या फिर मेरी किसी बात या काम से किसी को कष्ट पहुंचा तो इसके लिए भी मैं माफी चाहता हूं।

जज रोहित ने वकीलों की मौजूदगी में ही जज के पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि मै अपने आत्मसम्मान के खिलाफ जाकर काम नहीं कर सकता। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस बात से नाराज़ हैं। जस्टिस रोहित बी देव कई अहम मामलों की सुनवाई करने वाली बैच का अहम हिस्सा रहे हैं। 

उन्होंने प्रोफेसर जी साई बाबा को माओवादी लिक के आरोपों से बरी कर दिया था ‌इसके अलावा समृद्धि एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के ठेकेदार के खिलाफ एक्शन पर रोक लगाने वाले महाराष्ट्र सरकार के फैसले को खारिज करने वाली बैच का भी रोहित बी देव हिस्सा थे।जास्टिस रोहित बी देव को 2017 में बाम्बे हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। 

इससे पहले वह राज्य के महाअधिवक्ता के तौर पर काम रहें थे।वह हाईकोर्ट की नागपुर बैच में भी अडिशनल सॉलिसिटर जनरल के तौर पर काम कर चुके हैं।उनका रिटायरमेंट दिसंबर 2025 में होना था लेकिन करीब ढाई साल पहले ही रोहित बी देव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

संवाददाता एम सलीम खान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।