अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा तिरखा कॉलोनी शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा तिरखा कॉलोनी शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन

प्रसिद्ध शिव मंदिर, तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ में भंडारे का आयोजन किया गया ।भंडारे का आयोजन अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह और संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने पूरी टीम के साथ मिलकर आयोजित किया और मंदिर की कमेटी के प्रधान श्री राहुल पंडित जी से माध्यम बना कर इस बड़े आयोजन को सफल बनाया ।
भंडारे में समाज के बड़े बड़े लोग जो मंदिर की कमेटी से भी जुड़े है और पदाधिकारी भी है मौजूद रहे । इस बड़े आयोजन पर राष्ट्रीय स्तर के कथा व्यास श्री राजेश शास्त्री जी , श्री सुखदेव व्यास जी तथा पधाधिकारी मौजूद रही और भंडारा प्रसाद वितरण किया ।
प्रसाद वितरण में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत जी अच्छे तरीके से सुचारू रूप से प्रसाद बाटा गया । सेंटी ठाकुर और उनके सहयोगी युवा नीरज , राहुल और बहुत से युवाओं ने आयोजन को ऐसे संभाला जैसे कोई बड़ा खिलाड़ी गिरते हुए खेल को नई दिशा दे देता है ।
आयोजन दिन में 11 बजे से शुरू हो कर शाम को 7 बजे तक चला और इसमे सभी भक्तो को प्रसाद बाटा गया जिसमे काफी लोगो ने प्रसाद प्राप्त किया ।
सारा कार्यक्रम बहुत ही शांति से चला और इसके लिए सेक्टर तीन पुलिस चौकी इंचार्ज सीमा मैडम का हार्दिक धन्यवाद भी करता है ।सचिव रजनी देवी ने बताया की वो निरंतर इस तरह के कार्यक्रम यहां मंदिर में करवाते रहते है।
तथा भंडारा और इसके अलावा अन्य आयोजन जैसे प्रतिदिन मंदिर में नवग्रह शांति हवन निशुल्क होता है जिसका फायदा बहुत से भक्त आ कर लेते है । हवन सामग्री और समिधा मंदिर में उपलब्ध रहती है ।कुछ दानकर्ता और समाज के लोगो के सहयोग से भी बहुत मदद मिलती है ।
What's Your Reaction?






