डोईवाला : प्राचीन हनुमान मंदिर में अन्नकूट का भंडारा आज

(मंगलवार) को प्राचीन हनुमान मंदिर, मिल बाजार में अन्नकूट का भंडारे का आयोजित किया जा रहा है।

 0  52
डोईवाला : प्राचीन हनुमान मंदिर में अन्नकूट का भंडारा आज
फाइल फोटो।

डोईवाला। मंगलवार को दुपहर 12 भजे से होगा भंडारे का आयोजन। प्राचीन हनुमान मंदिर, मिल बाजार में अन्नकूट का भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सभी क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं से निवेदन है कि भंडारा स्थल पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। 

स्थानीय निवासी राहुल गुप्ता ने बताया की सनातन धर्म के महत्वपूर्ण पर दीपावली के दूसरे दिन यानी आज (मंगलवार) 14 नवंबर को प्राचीन हनुमान मंदिर, मिल बाजार में अन्नकूट का भंडारे का आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

दीपावली के दूसरे दिन यानी क‍ि आज हर जगह गोवर्धन जी को पूजा होती है। इस दिन ख़ास तौर पर भगवान कृष्‍ण, गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधान होता है। इतना ही नहीं बल्की इस दिन 56 प्रकार के पकवान बनाकर श्रीकृष्‍ण को भोग लगाया जाता है। इन पकवानों को ही ‘अन्‍नकूट’ कहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PRIYANSHU SAXENA पत्रकार